22 Views
सिरसा,14 जुलाई,। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नोहरिया बाजार गली धाना कटली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सावन मास के आरंभ पर भोले के जाप शुरू होने जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित रतन शर्मा ने बताया कि जाप के शुभारंभ से पूर्व मंदिर प्रांगण में पूजा करवाई गई , पुजारी पंडित रतन शर्मा ने बताया कि मंदिर में सवा करोड़ ओम नम: शिवाय जाप का शुभारंभ किया गया । उन्होंने बताया कि यह जाप पूरे सावन मास चलेंगे। सुबह साढे 6 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात 9 बजे तक भक्तजन मंदिर में आकर जाप कर सकते हैं।पुजारी पंडित रतन शर्मा ने बताया कि सावन माह में भोले की आराधना का विशेष महत्व है। सावन मास में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सावन मास शिव का अत्यंत प्रिय है।
Post Views: 18