सरकार को गणेश की मौत की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए – बजरंग गर्ग
सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया जाए – बजरंग गर्ग
सरकार को पीडि़त परिवार की समस्या का तुरंत प्रभाव से हल करना चाहिए – बजरंग गर्ग
हिसार – मिलगेट ऐरिया भारत नगर में किशोर गणेश की मौत पर लगातार सिविल अस्पताल में जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है। उस धरने पर आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग अपने साथियों सहित धरने पर पहुँचे और पीडि़त परिवार को अपना समर्थन दिया। बजरंग गर्ग ने धरने पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को गणेश की मौत की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया जाए। पीडि़त परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को पीडि़त परिवार की समस्या का तुरंत प्रभाव से हल करना चाहिए। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि 8 दिनों से पीडि़त परिवार व भारी संख्या में लोग सिविल अस्पताल में अपने बेटे गणेश की डेड बॉडी के पास धरने पर बैठे हैं मगर सरकार पीडि़त परिवार की सुनवाई तक नहीं कर रही है जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हम चाहते हैं कि गणेश मृत्यु कांड में कोई दोषी बचे ना और निर्दोष फंसे ना। दोषी को बचाना भी एक जुल्म है। इस अवसर पर कुलदीप कागडा, तारा चन्द बलियाली, कमल भनभौरी, दिनेश सरसद, मुकेश चौहान, भारत कुमार, मास्टर रणधीर, अशोक सुनसुना, व्यापार मंडल हिसार शहरी प्रधान मंगल ढालिया, राजगुरू मार्केट ऑर्गनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, अनाज मण्डी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, कांग्रेस हिसार शहरी युवा प्रधान भारत सोनी, सोनू लंकेश, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल, एनएसयूआई के जिला प्रधान रोहित दलाल, सुरेश वाल्मीकि, अतुल सिंगला, रोहन अरोड़ा, संदीप जयानी, दीप गोदारा, दिनेश जांगड़ा, प्रथम कुमार आदि प्रतिनिधि भारी में मौजूद थे।