नैतिकता और मूल्य हमें सही और गलत के बीच अंतर करना सिखाते हैं: डा. सतपाल
सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों हेतु चल रहे परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दसवें दिन विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। यह जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह नूनिया ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन व्यक्तियों के पहुंचने के उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डा. सोम प्रकाश ठकराल एवं प्रवक्ता डा. राजेश खुराना, प्राचार्य शीला रानी ने डाइट की तरफ से आए हुए अतिथियों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दसवें दिन प्रात:कालीन सत्र में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. सतपाल ने नैतिकता एवं मूल्य विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि नैतिकता और मूल्य हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये हमें सही और गलत के बीच अंतर बताकर जीवन में सकारात्मक निर्णय लेने के लिए प्रेरित करते है। इसलिए समाज में सुधार लाने के लिए हमें नैतिकता और मूल्य को बढ़ावा देना होगा ताकि हम एक बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ सके। वहीं दूसरे सत्र में भाटिया ने पर्सनैलिटी प्रोफाइलिंग विषय पर पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि पर्सनैलिटी प्रोफाइलिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति के व्यक्तित्व, उनकी ताकत, कमजोरियों और व्यवहार पैटर्न का विश्लेषण करके व्यक्तियों को अपने बारे में जानने और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया जाता है। सांध्यकालीन सत्र में फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय, आदमपुर, हिसार की हिंदी विभागाध्यक्षा डा. पूजा आल्हान ने स्वयं का विकास विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर हम जीवन में सफल होना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले हमें खुद को सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से विकसित करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयं का विकास महिला सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो महिलाओं को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। महिलाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले कार्यक्रम प्रदान करने से उन्हें अपने जीवन में अधिक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होने में मदद मिलती है। अन्त में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीड बैक भी लिया गया जिसमें प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना सकारात्मक फीड बैक प्रस्तुत किया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता दलीप गोदारा, डा. राकेश मोहन, पवन कन्नोजिया, डा.मनोज पुरी, डा. नरेश नरूला, डा. सतपाल माचरा, सुनील, सज्जन फौजी सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नव पदोन्नत प्राचार्य उपस्थित रहे।