Home » देश » इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धमकी देने के मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धमकी देने के मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

सिरसा। युवा इनेलो नेता रवि कंबोज ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी दिए जाने के मामले में सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हंै। जारी बयान में रवि कंबोज ने कहा कि सवाल उठता है कि हरियाणा के इतने नेताओं में से सिर्फ  अभय सिंह चौटाला को ही क्यों धमकाया गया? कहीं यह कोई सुनियोजित और गहरी राजनीतिक साजिश तो नहीं। कंबोज ने कहा कि अगर हाल के समय में अभय सिंह के बयानों पर नजर डालें तो ऐसा कोई विवादास्पद या उकसावे वाला वक्तव्य सामने नहीं आय्र जिससे वे किसी के लिए सीधा खतरा बनते दिखें। बावजूद इसके, उन्हें दी गई धमकी में नफे सिंह राठी की हत्या का जिक्र करना इस पूरे मामले को और अधिक संदेहास्पद बना देता है। उन्होंने कहा कि चिंताजनक बात तो यह भी है कि जब आम अपराधियों को सत्ता का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संरक्षण मिलता है, तो वे किसी को भी फर्जी नंबर से धमकी देकर खुलेआम चुनौती दे देते हैं और सरकार उनकी पहचान तक नहीं कर पाती। अगर ऐसी धमकी किसी मंत्री, मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री को मिलती तो अब तक न केवल एफआईआर दर्ज हो चुकी होती, बल्कि कार्रवाई भी तेजी से शुरू हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि क्या लोकतंत्र में विपक्ष के नेताओं की आवाज़ को दबाने के लिए अब इस तरह के हथकंडे अपनाए जाएंगे और क्या सरकार मूकदर्शक बनी बैठी रहेगी या किसी निष्पक्ष जांच के जरिए इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा। कंबोज ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच जरूरी है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices