20 Views
भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट, जो पिछले 17 वर्षों से जरूरतमंदों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहा है, ने आज अपनी दसवीं एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। इस नई एंबुलेंस को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ट्रस्ट को सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान किया गया है।
इस एंबुलेंस का उद्घाटन एसबीआई के जनरल मैनेजर श्री नीरज भारती (चंडीगढ़) द्वारा उनके कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जैसे सेवा कार्य से जुड़ना उनका सौभाग्य है और वह स्वयं को धन्य मानते हैं कि उन्हें आश्रम में आकर यह सेवा प्रदान करने का अवसर मिला।
इस समारोह की अध्यक्षता एसबीआई के रीजनल मैनेजर श्री के.एल. चौहान ने की।
ट्रस्ट के मुख्य सेवादार श्री गुरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई 2008 से भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सड़क दुर्घटनाओं व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में अब तक 12,635 से अधिक निशुल्क सेवाएं दे चुका है और हजारों मरीजों को अन्य शहरों में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि नई एंबुलेंस इनोवा क्रिस्टा मॉडल की है, जो हरियाणा में अपनी तरह की एक यूनिक एंबुलेंस है और फिलहाल केवल भाई कन्हैया ट्रस्ट सिरसा के पास ही उपलब्ध है। यह एंबुलेंस सेवा 24 घंटे सेवादारों द्वारा संचालित की जाती है और इसकी संपूर्ण व्यवस्था जन सहयोग से चलाई जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें ताकि एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक विस्तारित किया जा सके।
यह सेवा सिरसा के अलावा रानियां व ऐलनाबाद क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
Post Views: 18