सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा द्वारा निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी क्लब से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। रोटरी क्लब के प्रधान राजेश चाडीवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी महानुभावों का स्वागत किया। इस दौरान शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. केके वालिया को उनकी स्वास्थ्य व समाजसेवा के क्षेत्र में की गई बेहतरीन सेवाओं के लिए रोटरी क्लब सिरसा की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधान राजेश चाडीवाल ने कहा कि डा. केके वालिया ने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा में समर्पित किया। चिकित्सक के पेशे के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी वे हमेशा अग्रणी रहे। अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुडक़र उन्होंने काम किया। रोटरी क्लब के सभी पदों पर रहे, आईएमए प्रधान भी रह चुके हैं, इसके साथ-साथ पीपीआई के प्रधान भी रह चुके हंै। सम्मान से अभिभूत डा. वालिया ने कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है, उसके लिए क्लब का आभारी रहंूगा। जब तक शरीर में सांसें हंै, समाजसेवा का कारवां लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव गुलशन वधवा, भीमसेन सिंगला, प्रमोद कंबोज, सुरेश गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।