सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता दलीप गोदारा की देखरेख में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत गणित, सामाजिक अध्ययन एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों हेतु कक्षा छठी की एनईपी 2020 पर आधारित नव निर्मित पाठ्य पुस्तकों के बारे में चले रहे तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन डाइट के गणित विभागाध्यक्ष डा. अनिल चावला ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शिरकत की। यह जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. अनिल बिश्नोई ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में डा. चावला ने पैटर्न आधारित संख्याओं को सीखना विषय पर बोलते हुए कहा कि पैटर्न आधारित शिक्षण विधि विद्यार्थियों को रोजमर्रा की गतिविधियों में गणित के प्रयोग की ओर प्रेरित करती है, जिससे उनकी समझ व्यावहारिक और मजबूत बनती है। दूसरे सत्र में डाइट प्रवक्ता डा. सतबीर न्योल ने मानचित्र कौशल विषय पर अपना व्याख्यान दिया। सांध्यकालीन सत्र में गणित प्रवक्ता जतिन कुमार ने भिन्न संख्याओं को चित्रों के माध्यम से सीखना विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रवक्ता नरेश नरूला प्रतिबिंब को समझना विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डाइट प्रवक्ता दलीप गोदारा ने गतिविधि आधारित शिक्षण विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंत में उपस्थित सभी अध्यापकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना साकारात्मक फीडबैक दिया। इस मौके पर डाइट सदस्यों सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विभिन्न विषयों के अध्यापकगण उपस्थित रहे।