नशा नहीं, शिक्षा हां छात्राओं को दिलाई नशा न करने की शपथ
सिरसा। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सिरसा यूनिट ने ऐलनाबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष नशा विरोधी जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो प्रमुख व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व एवं उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिट प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए नशे की सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक हानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना देता है। इसे केवल कानून से नहीं, बल्कि जनसहयोग और जागरूकता से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने हरियाणा सरकार और एचएसएनसीबी द्वारा चलाए जा रहे नमक लोटा अभियान, साइक्लोथॉन मुहिम और बेकैट चैलेंज, नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन जैसी पहलों की जानकारी दी, जो नशा उन्मूलन के लिए एक सशक्त जन आंदोलन बन चुकी हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कुमार खिचड़, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड्स के स्टेट कोऑर्डिनेटर मदन गोपाल, स्काउट मास्टर राधाकृष्ण पटीर एवं अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को नशा नहीं, शिक्षा हां की शपथ दिलाई गई। साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि उन्हें नशा तस्करी अथवा इसके अवैध व्यापार की कोई जानकारी मिले, तो वे भारत सरकार के टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल या हरियाणा एनसीबी के हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।