सिरसा। आदर्श कॉलोनी, सिरसा निवासी स्व. डा. वीना अरोड़ा धर्मपत्नी मोहनलाल एडवोकेट, जोकि 11 जुलाई को 2025 को स्वर्ग सिधार गए थे, के नमित डेरा सच्चा सौदा की ओर से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 29 जुलाई को उनके निवास स्थान पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बरेली से रिसर्च टीम भी आएगी। मृतक देह के पुत्रों अभिराग, अनुराग व पुत्रवधु कोमल ने बताया कि माता की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए देहदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। उन्होंने बताया कि स्व. वीना देवी का शरीर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बरेली भेजा गया है, जहां मेडिकल के विद्यार्थी इस पर रिसर्च करेंगे। इसके अलावा उनकी आंखें भी दान की गई, ताकि दो अंधेरी जिंदगियों में फिर से उजियारा हो सके। परिजनों ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि स्व. वीना देवी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बतौर लाइब्रेरी प्रोफेशनल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थीं।