वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया उद्घाटन
शुद्ध और विश्वसनीय आभूषण निर्माण क्षेत्र में कल्याण ज्वैलर्स की अहम भूमिका – गोबिंद कांडा
कंपनी के अधिकारियों ने किया गोबिंद कांडा का अभिनंदन
सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने भारत की प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के सिरसा में नवस्थापित शोरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा का कल्याण ज्वेलर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
गोबिंद कांडा के साथ शहर के प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर कंपनी के बिजनेस हेड मुकेश मोहन दास, मैनेजर विनोद कुमार और अरुण नंदा ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहित अन्य लोगों को कंपनी द्वारा बनाए जा रहे शुद्ध सोने, चांदी, डायमंड और प्लेटिनम के आभूषणों की शुद्धता , डिजाइन इत्यादि को लेकर जानकारी दी।
गोबिंद कांडा ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स भारत की एक प्रमुख आभूषण खुदरा कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1993 में टी.एस. कल्याणरमन ने केरल में की थी। यह ब्रांड पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों में सोने, चांदी, हीरे और प्लैटिनम के आभूषणों के लिए जाना जाता है। कल्याण ज्वेलर्स अपनी पारदर्शिता, शुद्धता और विश्वसनीयता के लिए ग्राहकों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है। सिरसा के हिसार रोड पर कल्याण ज्वेलर्स के नए शोरूम की स्थापना हुई है। इससे सिरसा वासियों को लाभ मिलेगा।
गोबिंद कांडा ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स विश्वास का प्रतीक है और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अब यह सिरसा में भी अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है। इससे न केवल शहरवासियों को बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी बेहतरीन गुणवत्ता के आभूषण खरीदने की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने कल्याण ज्वेलर्स के अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के साथ अग्रवाल सभा के प्रधान संजय गोयल साहुवाला, पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, इन्द्रोश गुर्जर सहित अन्य प्रमुख जन मौजूद थे।