तीज पर्व बना सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक*
डीएवी पब्लिक स्कूल कालांवाली में पारंपरिक उत्सव ‘हरियाली तीज’ के पावन अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उल्लास और उमंग से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तीज गीतों और नृत्यों से हुई, जिसमें छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं दी। बच्चों ने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई और पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर त्योहार की शोभा बढ़ाई। विद्यालय परिसर में विशेष रूप से झूले भी लगाए गए, जिन पर बच्चियों ने झूलकर तीज का आनंद लिया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मिठाइयों को एक-दूसरे के साथ साझा किया , जिससे आपसी प्रेम और सहयोग की भावना प्रबल हुई। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को तीज पर्व के पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी तथा सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं।इस प्रकार तीज पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और बाल उल्लास का अद्भुत संगम बन गया।