नशे को जड़ से मिटाने के लिए आमजन और पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य आवश्यकः-एसपी डबवाली
। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की । पुलिस अधीक्षक ने बैठक में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर क्रमवार चर्चा कर पुलिस द्वारा किए गए उनके निदान का आकलन किया । समिति के सदस्यों ने बैठक में पुलिस अधीक्षक का आभार जताया । पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यों से उन्हें पिछली मीटिंग में सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की और सदस्यों ने उनके द्वारा अपने गांवों में नशा मुक्ति के संबंध में किए गए कार्य बताए गए व आगामी कार्यों बारे में चर्चा की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों से कहा कि वे नशा मुक्त समाज में अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देकर अपना कर्तव्य पूरा करें । नशा तस्करों के कारण समाज में कई युवा नशे से प्रभावित होकर अन्य अपराधों की ओर जा रहे हैं जिनको रोकने के लिए नशा तस्करों को उनकी असली जगह जेल भेजना जरूरी हैं । नशा तस्कर समाज के लिए खतरा है । उनके संपर्क में आकर बच्चे व युवा बीड़ी सिगरेट से शुरू करके मादक पदार्थों का सेवन करने लग जाते हैं और इसके चंगुल में फंस जाते हैं । उन्होने समिति के सदस्यों से कहा कि अपने गांव में खेलों के प्रति बढ़ावा देवें और कहा की कबड्डी, क्रिकेट, रस्सा कसी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, 800/1000 मीटर की रेस व अन्य खेलों का आयोजन करे और कहा इस दौरान उन्हे किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे पुलिस की सहायता लें ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों से नशा, अपराध नियंत्रण व पुलिस संबंधित समस्याओं पर सुझाव मांगे । बैठक में समिति के सदस्यों ने संदिग्ध स्थानों पर गश्त बढाने, नशा पीड़ितों को समय पर दवाई उपलब्ध करवाने जैसे विषयों पर चर्चा की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध स्थानों पर गश्त बढ़ाने व नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने व नशा पीड़ितों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार और काम की समयबद्धता को लेकर भी समन्वय समिति के सदस्यों से चर्चा की । उन्होंने सदस्यों से अपील की कि अपने गांव व आस पास नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके । उनके आसपास कोई नशा पीड़ित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें व नशा मुक्ति टीम को उसकी सूचना देकर नशा मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि उनका इलाज शुरू किया जा सके । आमजन का सहयोग पुलिस प्रशासन के लिए आवश्यक है ।