Home » देश » अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ घायलों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने में मे डबवाली पुलिस कर रही सराहनीय कार्य

अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ घायलों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने में मे डबवाली पुलिस कर रही सराहनीय कार्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
30 Views

गोरीवाला से डबवाली रोड पर कुत्ता आगे आ जाने से संतुलन खोकर पलटी कार

तत्परता से कार्रवाई करते हुए चौकी गोरीवाला के राइडर पर तैनात जवानों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

 अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने वाली डबवाली पुलिस अपने कर्तव्य पर अडिग रहते हुए मानवता के कार्यों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है । डबवाली पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 व राइडर स्टाफ हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं । जिसके उदाहरण डबवाली पुलिस लगातार पेश कर रही है । अपराधियों की धरपकड़ हो या नशे पर लगाम डबवाली पुलिस इस कार्य में पूरी मेहनत और लगन से कर रही है । अपने कर्तव्य के प्रति तत्परता व कर्मठता का उदाहरण पेश करते हुए चौकी गोरीवाला के राइडर नं 13 पर तैनात एसपीओ संजय कुमार व होमगार्ड जुगलाल ने गोरीवाला से डबवाली रोड पर कुत्ता आ जाने के कारण संतुलन खोकर पलटी कार से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है ।

घटना के बारे मे जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी गोरीवाला उप नि. राजेश कुमार ने बताया कि राइडर पर तैनात जवान संजय कुमार व होमगार्ड जुगलाल रात्रि गश्त के दौरान गोरीवाला से डबवाली रोड पर मौजूद थे कि उन्हें विवेकानंद स्कूल से पहले निर्माणाधीन होटल के पास एक कार मार्का आई 20 पलटी हुई मिली । जिस पर दोनों जवानों ने बिना किसी देरी के होटल मालिक की सहायता से घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीक ही सेठी अस्पताल में दाखिल करवाया । जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया । इस दुर्घटना के बारे घायल महेन्द्र निवासी केहरवाला ने बताया कि वे डबवाली से आ रहे थे तभी एक कुत्ता उनकी कार के आगे आ गया जिसे बचाने के लिए उन्हें कार साइड की तो कार पलट गई । दोनों घायल व्यक्तियों ने पुलिस की तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की व डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया । उन्होने आगे बताया कि डबवाली पुलिस की जनसेवा मेंयह सेवा लगातार जारी रहेगी । आपात कालीन स्थिति में डबवाली पुलिस द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices