चौकी गोरीवाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत पौधा रोपण किया गया । चौकी प्रभारी उप नि. राजेश कुमार ने बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया । एक पेड़ मां के नाम लगाने का शासन का उद्देश्य हम सबको भावनात्मक रूप से जोड़ना है। चूंकि मां के नाम पेड़ लगायेंगे, तो उसकी रक्षा और कर्तव्य का बोध होगा और उसे हर साल बढ़ते हुए देखेंगे तो जीवन में खुशहाली आयेगी और मां का आर्शीवाद मिलेगा । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमसे पहली पीढ़ी ने जो पौधे लगाए है उसका फल हम आज पा रहे है, उसी प्रकार आज हम जो पौधे लगाऐंगे, उसके लिए हमारी आने वाली पीढ़ी हमको धन्यवाद देगी ।
उप नि. राजेश कुमार ने कहा कि हमारा वातावरण हरा-भरा रहे और पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो, इस दिशा में हम सब मिलकर काम करेंगे । उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि अपने आस पास तथा रिक्त भूमि में पौधे लगाए और उसकी देखभाल करें, क्योंकि सभी के सहयोग से ही हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते है ।