15 Views
आज दिनांक 15/08/2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार जी की अध्यक्षता में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई व सांस्कृतिक समिति के संयुक्त संयोजन से किया गया। प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को देश के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताते हुए उन्हें भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने का आह्वान किया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ यादविंदर सिंह व श्री मनोहर लाल तबला प्लेयर की देख रेख में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति संगीत विभाग की छात्राओं अर्पिन्द्र, कल्पना, पलक, दीक्षा इत्यादि द्वारा दी गई व बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा चारु ने भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की जानकारी दी। महाविद्यालय के लोक प्रशासन के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार ने इस उपलक्ष्य पर छात्राओं को अपने दायित्वों का निर्वहन करने बारे अपने विचार सांझा किए। मंच का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका किरण बाला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ विक्रमजीत सिंह, प्रोफेसर मोनिका गिल, प्रोफेसर किरण बाला, डॉ प्रीत कौर, डॉ यादविंदर सिंह, प्रोफेसर अंकिता मोंगा, डॉ रूपिंदर कौर, प्रोफेसर शिवानी, डॉ प्रदीप कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री सुभाष व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अंत मे श्री सोहन सिंह, सुख सहायक द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया व सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं को लड्डू वितरित किए गए। अंतिम श्रंखला में महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी व वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर मोनिका गिल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Post Views: 14