बीजेपी व चुनाव आयोग पर वोट चोरी को लेकर युवा हुए आक्रोशित
सिरसा। बहुचर्चित वोट चोरी के मामले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीरवार शाम को प्रदेश महासचिव नवदीप कंबोज व जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सिरसा गोबिंद सिंह ओढ़ां की अध्यक्षता में डबवाली में कैंडल मार्च निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नीतिश कटारिया के निर्देश पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। जिला यूथ कांग्रेस सिरसा अध्यक्ष गोबिंद सिंह ओढ़ां ने बताया कि सभी यूथ कार्यकर्ता गांधी चौक पर हाथों में मोमबत्त्तियां लेकर एकत्रित हुए और वोट चोरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग पर बीजेपी की बी टीम बनकर काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को संविधान पर हमला बताया और कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से देश का लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने सभी भारतीयों से एकजुट होकर इस वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। कैंडल मार्च के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ बीजेपी और चुनाव आयोगा की साजिश का पर्दाफाश किया है। इससे यह साबित होता है कि वर्तमान सरकार चोरी की सरकार है। युवा कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही, युवा कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि वह इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत प्रभावी कदम उठाए, ताकि देश का लोकतंत्र सुरक्षित रह सके। इस मौके पर जिला महासचिव सौरभ सहारण, युवा कांग्रेस डबवाली विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत नाहर, पार्षद भारत भूषण भारती, दलेर सिंह, शगनदीप सरां, पार्षद समनदीप बराड़, मनमोहन गोयल, लखी ओढ़ां सहित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।