सिरसा। महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग पीठ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार पार्षद वार्ड 9-10 ने तिरंगा फहराया और सभी को इस ऐतिहासिक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर वैद्य महावीर प्रसाद, रतिराम, चिकित्सक डा. राजेंद्र वर्मा, डा. नीलिमा वर्मा व चिकित्सालय स्टाफ सतनारायण शर्मा, ईमोन सरोज, कमला, सुनिता, वर्षा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सालय के कार्यकारी प्रधान सुरेश सतनाली वाला व सचिव सतीश हिसारिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सुरेश कुमार सतनाली वाले ने कहा कि देश की आजादी और प्रगति में शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुरेश कुमार ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को देश के इन महासपूतों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने नागरिकों से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।