दिनांक 15.08.2025 – राजकीय उच्च विद्यालय, धांसू में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत मेजर रामप्रताप बाना द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका डा. मनजीत द्वारा की गई।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि सेवानिवृत मेजर रामप्रताप ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक हमारे ही परिवारों के बच्चें है जो अपना सब कुछ त्याग कर देश की सुरक्षा में लगे हुए है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए विद्यार्थियों को देश की सेवा और अनुशासन का संदेश दिया। मुख्याध्यापिका डा. मनजीत ने कहा कि देश की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक हमारे आदर्श है, जिनसे हमें प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता व नाटक प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना और गर्व से भर दिया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर तिरंगे और फूलों से सजाया। मुख्याध्यापिका डा. मनजीत ने गांव के भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टर राजेश सुथार, विद्यार्थियों के अभिभावक, एसएमसी सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।