सोमी नगर, ओम प्रकाश, वीरू सिंह नगर, साहिल नगर व बसंत कुमार ने किया अभिनंदन, पत्रकारिता के योगदान को सराहा
हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नवनिर्वाचित सिरसा जिला अध्यक्ष श्रवण प्रजापति का आज भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोमी नगर, ओम प्रकाश, वीरू सिंह नगर, साहिल नगर की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही बसंत कुमार ने भी विशेष रूप से श्रवण प्रजापति का अभिनंदन कर उनके पत्रकारिता क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की।
सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्रवण प्रजापति ने सदैव निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा दिया है और पत्रकार साथियों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद वे संगठन को और मजबूत करेंगे तथा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे।
श्रवण प्रजापति ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे संगठन के हित और पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
मौका: नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का सम्मान
सम्मानकर्ताओं में शामिल: सोमी नगर, ओम प्रकाश, वीरू सिंह नगर, साहिल नगर, बसंत कुमार
मुख्य संदेश: पत्रकारिता में निष्पक्षता और संगठन की मजबूती पर जोर