स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के नव-निर्माण हेतु अपनी बनती भूमिका के निर्वहन हेतु केवल संकल्प ही नहीं लेना होगा बल्कि इस संकल्प के क्रियान्वन हेतु भी दृढ़ संकल्पित होना होगा। यह विचार राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में देश के 79वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम के सभी जाने-अनजाने क्रांतिवीरों को नमन करते हुए उपस्थितजन को स्वतन्त्रता दिवस की मुबारकबाद प्रदान की। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में श्री पप्पू ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। हार्दिक ने राष्ट्र को समर्पित कविता के माध्यम से सभी के हृदय को देशभक्ति के भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर हरविंदर सिंह, डॉक्टर मीत, डॉक्टर रामकुमार ने भी राष्ट्र को समर्पित अपना संबोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सत्यपाल ने किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।