20 Views
राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम का संदेश देता है स्वतंत्रता दिवस: डॉ. जय प्रकाश
देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने बांधा समां
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में 79वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम जेसीडी विद्यापीठ के एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यापीठ के सभी कॉलेजों के शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं मुख्य अतिथि डॉ. जय प्रकाश ने ध्वजारोहण करके किया, जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता, जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्या डॉ. मोहित मेहता, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य डॉ वरिंदर, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की इंचार्ज डॉ. रनदीप कौर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरिक गिल रहे।
इस मौके पर डॉ. जय प्रकाश ने सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत एकता और विविधता का देश है, जहां हर त्योहार और राष्ट्रीय पर्व हमें हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जड़ों से जोड़ता है। स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीरों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में यह अत्यंत आवश्यक है कि हम अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत को न केवल जानें, बल्कि उसे पूरी श्रद्धा, उल्लास और उत्साह के साथ आत्मसात करें। स्वतंत्रता दिवस हमें सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम का संदेश देता हैं। हमें इन आयोजनों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को हमारी ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराना चाहिए, ताकि हमारी परंपराएं और राष्ट्रीय गौरव सदैव जीवंत और प्रासंगिक बना रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, ताकि वे अपने कार्यों से देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सभी को राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने और सदैव देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लघु नाटिकाओं के जरिए भारतीय सेना के योगदान, भारतीय संस्कृति के मूल्यों और स्वतंत्रता के महत्व को दिखाया। इन प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया और पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों का भांगड़ा, जेसीडी डेंटल कॉलेज का कंटेम्पररी डांस और जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का पंजाबी डांस रहा जिन्होंने माहौल में उत्साह और ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान का उद्देश्य न केवल उनकी उपलब्धियों को सराहना देना था, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करना था ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसी तरह मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर सभी ने स्वतंत्रता दिवस का भरपूर आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन जेसीडी विद्यापीठ की एकता, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Post Views: 18