डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ डबवाली ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में वांछित आरोपी गुरवीर उर्फ गुरविंद्र सिंह पुत्र काला सिंह निवासी फूलो जिला सिरसा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 13.08.2025 को गुरमीत सिंह पुत्र सेवक सिंह निवासी खोखर जिला सिरसा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने दिनांक 12.08.2025 को अपना मोटरसाइकिल मार्का हीरो स्प्लेंडर को गांव औढ़ा गुरुद्वारा में खड़ा करके किसी काम से सिरसा गया था । जब उसने वापस आकर देखा तो उसे उसका मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया । जिस पर थाना औढ़ा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान उन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों हरफूल सिंह उर्फ दीप व सुखमन्दर सिंह उर्फ सिकन्दर वासियान फूलो को अदालत मे पेश कर जेल भेजा था । जो अब तीसरे आरोपी गुरवीर सिंह उर्फ गुरविन्द्र सिंह को काबू किया गया है । आरोपी गुरवीर को अदालत में पेश किया जाएगा ।