जींस के साथ कुर्ती एक पॉपुलर फैशन चॉइस
बारिश का मौसम में अक्सर स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पानी, किचड़ के कारण कपड़े बहुत सोच-समझकर पहनने पड़ते हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको ऐसे फेशन टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप इस मौसम में भी स्टाइलिश और स्मार्ट दिख सकते हैं. गर्मी के बाद बारिश का मौसम ठंडक और सुकून लेकर आता है. लेकिन इस मौसम में फैशन पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बारिश, कीचड़ और उमस के चलते अक्सर लोगों को स्टाइल को इग्नोर करना पड़ता है. इस मौसम में लोग सिंपल और पुराने कपड़े पहनना ही ज्यादा अच्छा समझने हैं. ऐसे में इस मौसम में फैसम करने में हम आपको मदद कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको मानसून के ऐसे टिप्स बताएंगे, जो आपको सेफ रखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने मदद करेगा.
एक समय था, जब लड़कियां और महिलाएं सूट पहनना पसंद करती थीं। सूट एक ऐसा परिधान है, जिसे पहनकर हर महिला काफी कंफर्टेबल रहती हैं पर, आज का टाइम बदल गया है। अब हर उम्र की महिला कुर्ती के साथ जींस पहनना पसंद करती है। ना सिर्फ आम लड़कियां बल्कि कई फेमस एक्ट्रेस को भी अपने एयरपोर्ट लुक में जींस और कुर्ती पहने देखा जाता है। इन अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट से लेकर, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन समेत कईयों का नाम शामिल है।
इसके साथ ही कई अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्मों में भी जींस और कुर्ती पहनकर जलवा दिखाया है। इस आउटफिट को आप बाहर घूमने जाने से लेकर दफ्तर तक पहनकर जा सकती हैं। अगर आपको भी कुर्ती और जींस पहनना पसंद है और आप अभिनेत्रियों की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान आप रख सकती हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
स्लिट कुर्ती के साथ पहनें ऐसी जींस
अगर आप स्लिट कुर्ती पहन रही हैं तो स्किन फिटेड जींस ही इसके साथ अच्छी लगेगी। अगर आप इसके साथ वाइड जींस पहनेंगी तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
डैमेज जींस
अगर आप शॉर्ट कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ डैमेज जींस पहनें। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती है।
आज के समय में वाइड जींस काफी चलन में हैं। ऐसी चिकनकारी कुर्ती के साथ आप वाइड जींस पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।