– नौकरियों में बीसी ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत और बीसी बी को 11 प्रतिशत आरक्षण तुरंत दिया जाए : विधायक चंद्रप्रकाश
– विधायक चंद्रप्रकाश ने बीसी ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत और बीसी बी को 11 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग विधानसभा में उठाई
हिसार : विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पिछड़ा वर्ग के हक की आवाज को बुलंद करते हुए आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया हुआ है। प्रदेश सरकार को भी इसी तर्ज पर बीसी ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत और बीसी बी को 11 प्रतिशत आरक्षण तुरंत देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए और उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए सरकार को आरक्षण बढ़ाना चाहिए।
विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे करके पिछड़ा वर्ग के वोट तो हासिल कर लिए लेकिन उनके हितों के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा। गरीब, मजदूर, किसान, शोषित, वंचित व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग अपनी आजीविका के लिए परेशान है। लगातार बढ़ती महंगाई व रोजगार की कमी के कारण गरीब व मजदूर के लिए जीना दूभर हो गया है। जहां घर-परिवार चलाने के लिए राशन खरीदना मुश्किल हो गया है, वहीं अन्य संसाधनों की दरों में बढ़ोतरी से आम आदमी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार अपने आप को गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग की हितैषी कहती है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि इनकी सुध तक नहीं ली जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि इन वर्गों को रोजगार व समुचित संसाधन उपलब्ध करवाए और सरकारी नौकरियों में बीसी ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत और बीसी बी को 11 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान तुरंत करवाए।