यातायात नियमों की पालना करने व फिटनेस सर्टिफिकेट रखने बारे दिये आवश्यक निर्देश
डबवाली पुलिस बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए समय समय पर स्कूल बस चेकिंग अभियान चला चुकी है । जो इसी कार्य को आगे बढ़ाने व स्कूल बस हादसों की संभावना कम करने के उद्देश्य प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने अपनी टीम के साथ निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए स्कूल बसों को चेक किया और बस चालकों को आवश्यक हिदायत दी गई ।
इस संबंध में उप नि. आनन्द कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ संगरिया रोड चौटाला पर स्कूल बसों की जांच का अभियान चलाया गया । जिसके तहत स्कूली बसों में चालकों की वर्दी, हेल्पर व आग बुझाने वाले सिलेंडर ,बीमा, सीट बेल्ट, फिटनेस प्रमाण पत्र व प्राथमिक सहायता बॉक्स अपने साथ रखने की हिदायत दी गई । उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की जांच के लिए चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा । उन्होंने स्कूल बस संचालकों को चेतावनी दी कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस,चालक का फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ प्राथमिक सहायता बॉक्स की दुरुस्त व्यवस्था सहित स्कूली बसों के नियमों को पूरा नहीं किया गया तो चालान काटे जाएंगे । चालकों से निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाने को कहा गया ।