Home » देश » *गांव-गांव जाकर उपचाराधीन नशा पीड़ितों के स्वास्थ्य सुधार का लिया गया फीडबैक

*गांव-गांव जाकर उपचाराधीन नशा पीड़ितों के स्वास्थ्य सुधार का लिया गया फीडबैक

Facebook
Twitter
WhatsApp
16 Views

25 नशा पीड़ितों तक पहुंचाया उपचार व खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को किया नशे के खिलाफ एकजुट

डबवाली पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है वहीं नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ रही है । पुलिस नशा मुक्त समाज अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है । जिसके तहत नशा तस्करों को जेल भेजना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित करना व खेल प्रतियोगिताएं करवाना दोनों काम पूरी मेहनत के साथ किये जा रहे हैं । सभी थाना एवं चौकियों के साथ स्पोर्ट्स एसपीओ, कमांडो टीम व नशा मुक्ति टीम इस कार्य में आए दिन नए आयाम स्थापित कर रही है । डबवाली पुलिस के प्रयासों से जहां नशा तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा रहा है वहीं युवाओं को खेलों व योग से जोड़ कर नशे से दूरी बनाने व नशा मुक्त समाज अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए  प्रेरित किया जा रहा है । आमजन के सहयोग से गांव नशा मुक्त किए जा रहे हैं । युवा भी डबवाली पुलिस के प्रयासों से प्रभावित होकर नशे की लत से दूर रहकर खेलों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं व खेल प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले रहे हैं  । इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वैट कमांडो टीम ने गांव मिठड़ी, एसपीओ अनिल कुमार ने वार्ड न.05 मंडी डबवाली व एसपीओ विरेनद्र कुमार ने गांव जोगेवाला में खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया, व नशे से दूर रहने व आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने बारे प्रेरित किया गया ।

इसी तरह नशा मुक्ति टीम ने नशा पीड़ितों की पहचान कर इलाज उपल्बध करवाकर नशे को जड़ से मिटाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए डबवाली क्षेत्र के गांव व शहर में घर घर जाकर 25 नशा पीड़ितों को नय़ा जीवन देने व नशे की लत से बाहर निकालने के लिए उनकी काउंसलिग करवाकर उन्हें सरकारी अस्पताल से 05 दिन की दवाई दिलवाई गई । दवाई दिलवाने के उपरान्त उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए परिजनों के हवाले किया गया । इसके बाद नशा पीड़ितों के इलाज को सूचारू रूप से चलाने के लिए उनकी देखभाल के लिए उपचाराधीन नशा पीड़ितों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य में आए सुधार का जायजा लिया गया और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया । जिससे कि कोई भी नशा पीड़ित दवा से वंचित ना रहे व उसका इलाज सुचारू रूप से पूर्ण हो । जिसके परिणामस्वरूप नशा पीड़ित इस नशे की दलदल से बाहर आ सके । साथ ही नशा मुक्ति टीम कैम्पों के माध्यम से नशा पीड़ितों की जांच के लिए शिविर का आयोजन लगातार कर रही हैं । जिसमे उनके ब्लड सैम्पल लेकर उनमें होने वाली किसी भी बीमारी का पता करके समय रहते होम्योपैथिक दवाएं दिलवाकर इलाज किया जा रहा है । नशा शरीर  की रोग प्रतिरोधक क्षमता को लगातार कम करता जाता है । जिससे पीलिया ,टीबी जैसी भयानक बीमारियां पैदा हो जाती हैं । नशा पीड़ितों की पहचान के लिए लगातार जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किये जा रहे हैं ।

डबवाली पुलिस का ध्येय नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज, जिसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर व कटिबद्ध है ।डबवाली पुलिस द्वारा आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि अगर उनके आस पास कोई नशा करता या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना अपने नजदीकी थाने या  चौकी में जरूर दें, आमजन का सहयोग अपराध पर अंकुश लगाने में डबवाली पुलिस के लिए अहम कड़ी है । इसके अलावा नशा तस्करी से संबंधित शिकायतों के लिए मानस पोर्टल शुरू किया गया है जिस पर हेल्पलाइन न. 1933 पर अपनी शिकायत देकर नशे को जड़ से मिटाने की मुहिम में और अधिक दक्षता से कार्य किया जा सके । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices