चेतना सुपुत्री श्री बसंत कुमार ने 79.29 %अंको के साथ द्वितीय तथा नैतिका सुपुत्री श्री रामदत्त व स्वर्णजीत कौर सुपुत्री श्री सुखराज सिंह ने 78. 86%अंको के साथ संयुक्त रुप से प्राप्त किया तृतीय स्थान
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय, औढ़ा में बी. एड. द्वितीय वर्ष, शिक्षण सत्र 2024- 25 वर्ष का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा गत 27 अगस्त को घोषित परीक्षा परिणाम में बी . एड. द्वितीय वर्ष की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । जिसमे महाविद्यालय की 148 छात्राध्यापिकायों ने 70% से अधिक व 24 छात्राध्यापिकायों ने 65% से अधिक अंक प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
कॉलेज की बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका पूजा सुपुत्री श्री वेद प्रकाश ने 559/700 ( 79.86 %) अंको के साथ प्रथम
चेतना सुपुत्री श्री बसंत कुमार ने 555/700 (79.29 %) अंको के साथ द्वितीय
नैतिका सुपुत्री श्री रामदत्त व स्वर्णजीत कौर सुपुत्री श्री सुखराज सिंह 552/700 (78. 86%) अंको के साथ संयुक्त रुप से तृतीय स्थान
मुस्कान सुपुत्री श्री सोम नाथ ने 551/700 (78. 72 %) अंको के साथ चुतुर्थ
अर्शदीप कौर सुपुत्री श्री जगतार सिंह ने 549/700 (78.43%) अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही।
इन छात्राओं ने महाविद्यालय में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करके चौ देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा समेत माता हरकी देवी महिला शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। माता हरकी देवी महिला शिक्षण समिति के प्रधान मनिन्दर पाल सिंह बराड़ जी ने सभी छात्राओं को बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।माता हरकी देवी महिला शिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेशिका महोदया डॉ.कुलदीप कौर आनन्द की ने सभी छात्राओं ओर प्राध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारे बच्चों ने इतना अच्छा परिणाम हासिल किया। संस्था सचिव सरदार मंदर सिंह सरां व एसोसिएट डायरेक्टर शशिकांत शर्मा ने सभी छात्राध्यापिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं एवं प्राध्यापक वर्ग को बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.कृष्ण कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका पूरा श्रेय छात्राओं की मेहनत और प्राध्यापक वर्ग को जाता है। छात्राओं ने प्राध्यापको द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से ही अपना गांव, शहर व अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है ।