– साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की
सिरसा, 29 अगस्त।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ के तहत साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविरों में आई जनसमस्याओं की समीक्षा की और अधिकारियों को तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जोकि आमजन की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम बना है। इसलिए अधिकारियों की प्राथमिकता नागरिक की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की हो। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आई जनसमस्याओं को लंबित न होने दें, बल्कि उसका त्वरित समाधान करने का प्रयास करें। इसके अलावा शिकायतकर्ता की शिकायत का स्थाई हल निकाला जाए और उन्हें सूचित भी किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि समाधान शिविर में आई 6713 शिकायतों में से 5640 का समाधान किया जा चुका है। 331 शिकायतों के समाधान का कार्य जारी है, 488 शिकायतें रिजेक्ट की जा चुकी हैं जबकि 206 रिओपन की गई है।
सोमवार व वीरवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि सप्ताह में सोमवार व वीरवार को प्रातः: 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल पर समाधान शिविर लगाया जाता है। सिरसा में समाधान शिविर का आयोजन लघु सचिवालय के 63 नंबर में होगा। आमजन की कोई भी समस्या हो, उसे समाधान शिविर में रखें और उसका समाधान करवाएं। नागरिकों की सुविधा के लिए उपमंडल पर भी समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।