अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ घायलों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने में मे डबवाली पुलिस कर रही सराहनीय कार्य*
*सिरसा से डबवाली रोड पर कुत्ता आगे आ जाने से संतुलन खोकर फिसली मोटरसाइकिल*
*तत्परता से कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस की इन्टसेप्टर पर तैनात जवानों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल*
अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने वाली डबवाली पुलिस अपने कर्तव्य पर अडिग रहते हुए मानवता के कार्यों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है । डबवाली पुलिस की आपातकालीन सेवा हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं । जिसके उदाहरण डबवाली पुलिस लगातार पेश कर रही है । अपराधियों की धरपकड़ हो या नशे पर लगाम डबवाली पुलिस इस कार्य में पूरी मेहनत और लगन से कर रही है । अपने कर्तव्य के प्रति तत्परता व कर्मठता का उदाहरण पेश करते हुए यातायात पुलिस डबवाली की इंटरसेप्टर पर तैनात टीम ने सिरसा से डबवाली रोड गांव सावंत खेड़ा भारतमाला पुल के पास कुत्ता आ जाने के कारण संतुलन खोकर मोटरसाइकिल के फिसल जाने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है ।
घटना के बारे मे जानकारी देते हुए इंटरसेप्टर पर तैनात प्रभारी स.उप नि. वीरभान ने बताया कि वे अपनी टीम सिपाही गुरविन्द्र, सिपाही राजेन्द्र व एसपीओ रोहतास के साथ सिरसा रोड पर जा रहे थे कि उन्हें भारतमाला पुल गांव सावत खेड़ा के नजदीक दो मोटरसाइकिल सवार घायल अवस्था में मिले । जो उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी अस्पताल डबवाली में दाखिल करवाया । जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया । इस दुर्घटना के बारे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र ने बताया कि वे गांव मल्लेकां जिला सिरसा से पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब जा रहे थे जो रास्ते में अचानक कुत्ता आ जाने के कारण उनका मोटरसाइकिल फिसल गया । दोनों घायल व्यक्तियों ने पुलिस की तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की व डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया । प्रभारी इंटरसेप्टर ने बताया कि डबवाली पुलिस की जनसेवा में ऐसे कार्य लगातार जारी रहेंगे । आपात स्थिति में डबवाली पुलिस द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ।