नशा मुक्ति टीम व अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी में गांव जंडवाला बिश्नोईयां में नशा पीड़ितों की जांच के लिए किया नशा मुक्ति कैम्प का आयोजन
अकेला नशा कई बीमारियों को जन्म देता है, इससे दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएः-उप नि. सुग्रीव सिंह
डबवाली पुलिस की डबवाली को नशा मुक्त करने की पहल के अंतर्गत गांव जंडवाला बिश्नोईयां में नशा मुक्ति कैम्प का आयोजन किया गया । शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने की पहल की जा रही है । जिसके लिए नशा मुक्ति टीम घर घर जाकर नशा पीड़ितों की पहचान कर उनका इलाज करवा रही है । साथ ही डबवाली पुलिस की सभी टीमें नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार कर नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है । नशा मुक्ति टीम द्वारा आयोजित इस कैम्प में डा. अमनदीप एम ओ सीएचसी गोरीवाला, एलपीसी गुरदेव, काउंसलर सीताराम व विनोद कुमार ने नशा पीड़ितों के सेम्पल लिए व उनकी जांच कर उनकी काउंसलिंग की गई व उन्हें होम्योपैथिक दवाई दिलवाई गई ।
नशा मुक्ति टीम में तैनात उप नि. सुग्रीव ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन के लाभ बताए । उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सकों ने नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देते हुए कहा कि नशे के सेवन से ही व्यक्ति अन्य बीमारियों जैसे एचआईवी, पीलिया व टीबी से ग्रस्त हो जाता है । नशा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे खत्म कर देता है जिससे व्यक्ति में सर्दी जुकाम व खांसी जैसे आम रोगों से लड़ने की क्षमता को खो देता है । उन्होने ग्राम वासियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर कृषि व अन्य कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं और साफ सुथरी जीवन शैली अपनाएं । करीब 21 मरीज इस कैंप में आए । जिनकी काउंसलिंग कर उनकी काउंसलिंग करवाकर उन्हें होम्योपेथिक दवाई दी गई । डबवाली जिला को नशा मुक्त करने में यह डबवाली पुलिस का नशा मुक्ति अभियान एक सार्थक पहल है । नशे के खिलाफ मुहिम यह मददगार साबित होगी । खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज नशा मुक्ति को लेकर सरकार और विभिन्न संगठनों ने कई योजनाएं चलाई हैं । नशे की लत में बर्बाद होते युवाओं को जागरूक करना सबसे जरूरी है । जिसके लिए जागरूकता सेमिनार लगाना व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना, डबवाली पुलिस किसी भी मामले में पीछे नहीं है । प्रतिदिन खेल प्रतियोगिताओं व जागरूकता सेमिनारों के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ा जा रहा है जिससे कि वे नशे से दूर रहकर समाज हित में कार्य कर सके व अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकें । उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में नशा पीड़ितों की सूचना पुलिस को दें ताकि उनका समय रहते इलाज शुरू करवाया जा सके । साथ ही नशा तस्करों की धरपकड़ को और प्रभावी बनाने के लिए उनकी सूचना बेझिझक पुलिस को दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।