Home » देश » असंवेदनशील भाषा का इस्तेमाल, कांग्रेस की निचले स्तर की राजनीति का परिचायक: एडवोकेट यतीन्द्र सिंह

असंवेदनशील भाषा का इस्तेमाल, कांग्रेस की निचले स्तर की राजनीति का परिचायक: एडवोकेट यतीन्द्र सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp
18 Views

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी, सिरसा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतीन्द्र सिंह ने प्रेस बयान में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी दिवंगत माताजी के प्रति प्रयोग की गई अभद्र एवं असंवेदनशील भाषा की कड़ी निंदा की है। एडवोकेट यतीन्द्र सिंह ने इसे गंभीर रूप से दुर्भाग्यपूर्ण, अस्वीकार्य एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना राजनीति में अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी सीमाएं पार करने का ज्वलंत उदाहरण है और विपक्ष की तथाकथित यात्रा सबसे निचले स्तर की राजनीति का परिचायक सिद्ध हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह आचरण इस बात का प्रमाण है कि विपक्षी दल-विशेष रूप से कांग्रेस अपने राजनीतिक मंच का उपयोग शालीन संवाद के बजाय अपमानजनक एवं असंसदीय भाषा को बढ़ावा देने में कर रहे हैं। यह गिरती हुई मानसिकता और विकृत राजनीतिक संस्कृति का प्रमाण है, जो लोकतांत्रिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के लिए घातक है। एडवोकेट यतीन्द्र सिंह ने राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उच्च राजनीतिक नेतृत्व से शिष्टाचार और मर्यादा बनाए रखना स्वाभाविक अपेक्षा है और इस अपमानजनक घटना के संदर्भ में माफी मांगना आवश्यक एवं न्यायोचित कदम है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल अपनी भाषा एवं दृष्टिकोण में मर्यादा और संवेदनशीलता का अनुशासन अपनाएं, तो लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा संभव है। यह प्रेस वक्तव्य भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ, संयमित और सांस्कृतिक नेतृत्व का प्रतीक है और यह स्पष्ट संदेश देता है कि राजनीतिक वक्तव्यों में अनुचित एवं अपमानजनक आचरण लोकतांत्रिक मर्यादा एवं राष्ट्रीय संस्कृति दोनों के लिए खतरनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices