समाज में बुजुर्गों के योगदान और अनुभव को सम्मानित करने के उद्देश्य से श्री एस.एस. जैन सभा कालांवाली द्वारा आगामी 7 सितम्बर रविवार को “बुजुर्ग सम्मान दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बुजुर्गों का सम्मान व समाज में उनके मार्गदर्शन की महत्ता पर चर्चा रहेगा।
यह समारोह शासन प्रभाविका उपप्रवर्तिनी महासाध्वी पूज्या गुरुश्री कैलाशवती जी महाराज की अनुवर्तीनी शिष्याएं पंजाब वीरांगना हरियाना सिहनी श्री सर्वज्ञ प्रमा जी महाराज एवं सेवाभावी श्री नमिता जी महाराज ठाणे-2 के सान्निध्य में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए प्रधान संदीप जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप जैन, जिला प्रधान कच्चा आढ़ती एसोसिएशन सिरसा होंगे। वहीं स्वागताध्यक्ष सुरेश गर्ग (बनटू आरे वाला) रहेंगे। इस विशेष अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल में श्री एस.एस. जैन सभा कालांवाली की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। सभा के प्रधान सन्दीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग समाज का दर्पण होते हैं। उनके अनुभव और संस्कार नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं। ऐसे में समाज का कर्तव्य है कि वे अपने वरिष्ठजनों का समय-समय पर सम्मान करें। इस आयोजन के माध्यम से न केवल बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा बल्कि समाज में पीढ़ियों के बीच संवाद और संस्कारों के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा। जैन सभा ने सभी समाजसेवियों, नागरिकों और श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।