सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कमी को ऐतिहासिक बताया है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक और दूरगामी साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा देश की आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। रातुसरिया ने कहा कि हाल ही में जीएसटी परिषद ने महंगाई पर नियंत्रण करने और आम आदमी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की जीएसटी स्लैब को समाप्त कर अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से न केवल बाजार में स्थिरता आएगी, बल्कि लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अब रोटी, कपड़ा, जूते-चप्पल, दवाइयां, बीमा, मेडिकल उपकरण, घरेलू सामान, कार, एसी, फ्रिज, पंखा, बैड, दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी। शिक्षा व पेपर सामग्री पर 0 प्रतिशत स्लैब कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। जब पूरी दुनिया महंगाई की समस्या से जूझ रही है। ऐसे समय में भारत सरकार का यह कदम न केवल जनता को राहत देगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का भी काम करेगा। इससे व्यापार और उद्योग जगत को भी बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए इन सुधारों से लगभग 48000 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा, जिसका लाभ सीधे आम उपभोक्ता को होगा। यह कदम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की संकल्पना को साकार करता है।