Home » देश » शहरी क्षेत्रों को साफ व स्वच्छ बनाने में हर नागरिक करें सहयोग: अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत

शहरी क्षेत्रों को साफ व स्वच्छ बनाने में हर नागरिक करें सहयोग: अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views
– नागरिक पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले का करें इस्तेमाल
– हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद व पालिकाओं की टीमें लगातार रिहायशी कॉलोनियों, बाजारों व सार्वजनिक क्षेत्रों में सफाई में जुटी
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगरपालिका ऐलनाबाद, कालांवाली और रानियां में बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, पानी निकासी और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिकाओं की टीमें बाजारों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग रखने, डस्टबिन का उपयोग करने और खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक कर रही हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें और खुले में कचरा न फैलाएं। सभी दुकानदार और आमजन घरों व दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें तथा कचरा केवल नगर परिषद/नगर पालिका के वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से कई घातक बीमारियां होती हैं और पशुओं के जीवन को भी खतरा होता है, साथ ही नाले-नालियां जाम होने का सबसे बड़ा कारण भी यही है। इसीलिए नागरिक पॉलिथीन के लिफाफे की बजाय कपड़े के थैले का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि शहरों में बेसहारा पशुओं को पकडक़र गोशालाओं में भी पहुंचाया जा रहा है व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर करेंगे जागरूक:
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्हें सिरसा शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्षद की मदद से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग दी गई। ये वॉलिंटियर्स प्रत्येक वार्ड में मार्केट एरिया में आमजन को जागरूक करेंगे।
रानियां में उपलब्ध करवाए गए डस्टबिन
सिविल अस्पताल रानियां में अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विमर्श किया गया, इसके साथ ही सफाई अभियान चलाया गया व सिविल अस्पताल रानियां को डस्टबिन भी उपलब्ध कराए गए।
साथ ही तहसील कार्यालय रानियां में स्वच्छता के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया व तहसील कार्यालय में डस्टबिन भी उपलब्ध कराए गए। मार्केट कमेटी रानियां में सचिव सुरेंद्र कुमार से स्वच्छ हरियाणा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई और मार्केट कमेटी हेतु डस्टबिन भी उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां में अभियान के बारे में जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices