Home » धर्म » दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अनाज मंडी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ 7 सितंबर से

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अनाज मंडी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ 7 सितंबर से

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

शनिवार को निकाली जाएगी कलश यात्रा
सिरसा। दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय अनाजमंडी में 7 सितंबर से 13 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आशुतोष महाराज की शिष्या कालिंदी भारती कथा का रसपान करवाएंगी। कथा को लेकर 06 सितंबर को अनाज मंडी कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जोकि कथास्थल से जनता भवन रोड, सिरसा क्लब से होते हुए लालबत्त्ती चौक और यहां से बाजारों का भ्रमण करते हुए कथास्थल पर आकर समाप्त होगी। उक्त जानकारी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से साध्वी राजविंद्र भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उनके साथ स्वामी प्रेम प्रकाशानंद व निशा गुप्ता भी मौजूद थे। साध्वी राजविंद्र भारती ने कहा कि हम भौतिक व मानसिक स्तर पर तो ध्यान दे रहे हंै, लेकिन आध्यात्मिक स्तर पर ध्यान नहीं दे रहे। जिसका परिणाम हम सभी प्राकृतिक आपदा के रूप में देख रहे हंै। उन्होंने कहा कि परमात्मा के समक्ष आकर सभी दुआ करें कि वो सभी को सकुशल रखें। जो माहौल इस समय बना हुआ है, उसे देखते हुए हम सभी को परमपिता परमात्मा से अरदास करनी चाहिए कि वो शांति बख्शे। युवाओं को अध्यात्म से जोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उन्हें धार्मिक आयोजनों में लेकर जाएं, ताकि युवा सनातन संस्कृति से जुडक़र इस प्रकार के आयोजनों में भागीदारी कर एक अच्छा नागरिक बने। सात दिन की कथा में सिर्फ अध्यात्म ही नहीं, समाज से जुड़े हुए मुद्दे जैसे नशा, मानसिक विकार सहित सामाजिक मुद्दे लिए जाएंगे, ताकि लोगों को इन समस्याओं से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि कथा का समय सांय 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक रहेगा। उन्होंने समस्त जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस कथा को श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices