24 उपचाराधीन व 18 नए नशा पीड़ितों के लिए गए ब्लड सैंप्ल
*नशा व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर डालता है बुरा प्रभावः- उप नि. सुग्रीव सिंह
डबवाली पुलिस की डबवाली को नशा मुक्त करने की पहल के अंतर्गत देसूजोधा में नशा मुक्ति टीम द्वारा नशा मुक्ति कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें नशा पीड़ितों के ब्लड सैंपल लेकर उन्हें उचित परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया गया । डबवाली पुलिस द्वारा काफी समय से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने की पहल की जा रही है । जिसके लिए नशा मुक्ति टीम घर घर जाकर नशा पीड़ितों की पहचान कर उनका इलाज करवा रही है । साथ ही डबवाली पुलिस की सभी टीमें नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार कर नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है । नशा मुक्ति टीम द्वारा आयोजित इस कैंप में एनजीओ मंच के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रियंका देवी, पवन मिश्रा व कुलदीप सिंह थे, उनके साथ डॉ. प्रदीप सिहाग एमओ सिविल हेल्थ सेन्टर देसूजोधा व सरकारी अस्पताल डबवाली से काउंसलर सीताराम ने नशा पीड़ितों के सेम्पल लिए व उनकी जांच कर उनकी काउंसलिंग की गई । जिन्हें सरकारी अस्पताल से दवाई दिलवाई जाएगी ।
देसू जोधा में आयोजित इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए नशा मुक्ति टीम डबवाली में तैनात उप नि. सुग्रीव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन के लाभ के बारे में भी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि नशे के सेवन से ही व्यक्ति अन्य बीमारियों जैसे एचआईवी, पीलिया व टीबी से ग्रस्त हो जाता है । नशा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे खत्म कर देता है जिससे व्यक्ति में सर्दी जुकाम व खांसी जैसे आम रोगों से लड़ने की क्षमता को खो देता है । उन्होने ग्राम वासियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर कृषि व अन्य कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं और साफ सुथरी जीवन शैली अपनाएं । गांव देसूजोधा में आयोजित इस नशा मुक्ति कैंप में 24 उपचाराधीन नशा पीड़ितों व 18 नए नशा पीड़ितों की पहचान कर उनके ब्लड सेम्पल लिए । जिनकी काउंसलिंग की गई । जिन्हें सरकारी अस्पताल से दवाई दिलवाई जाएगी । डबवाली जिला को नशा मुक्त करने में यह डबवाली पुलिस का नशा मुक्ति अभियान एक सार्थक पहल है । नशे के खिलाफ मुहिम यह मददगार साबित होगी । खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है