सिरसा। श्री नर्मदे धाम कंगनपुर रोड, सिरसा में स्थापित किए गए गणपति बप्पा की प्रतिमा का शनिवार को अगले साल फिर से आने के जयकारे के साथ पंजुआना नहर में विसर्जन किया गया। विसर्जन के समय सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि हे देवाधिदेव गणेश जी! आप अपने दिव्य स्थान पर पधारें। हमने भक्तिभाव से आपकी पूजा की है, कृपया अगले वर्ष पुन: हमारे बीच पधारें। मंदिर के मुख्य पुजारी महेश ने बताया कि श्री राधे-कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान माया चोयल व उपप्रधान बलजिंद्र जोसन सहित सभी ट्रस्टीगण व वार्ड वासियों ने गणपति विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली। अनेक स्थानों पर शोभा यात्रा का लोगों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया। प्रधान माया चोयल व उपप्रधान बलजिंद्र जोसन ने कहा कि
गणपति विसर्जन अपने में आस्था और जीवन का गहरा संदेश छिपाए है। यह परंपरा जीवन में कुछ भी निश्चित न होने का सबक सिखाती है। बप्पा का आगमन और फिर विदाई इसी चक्र को दर्शाता है कि सुख और दुख आते-जाते रहते हैं, आप अपने कर्म और विश्वास को सही रखें। मान्यता है कि गणेशजी की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं और कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। गणेशजी की पूजा से वास्तु दोष, पितृ दोष समेत कई दोषों से मुक्ति मिलती है और सभी कार्यों में उन्नति होती है। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। गणपति विसर्जन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।