Home » देश » भारी बारिश व ओवरफ्लो ड्रेन के कारण ग्रामवासी झेल रहे भारी विपदा : विधायक चंद्रप्रकाश

भारी बारिश व ओवरफ्लो ड्रेन के कारण ग्रामवासी झेल रहे भारी विपदा : विधायक चंद्रप्रकाश

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

– हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान बुरी तरह हताश, सरकार तुरंत दे मुआवजा : विधायक चंद्रप्रकाश
– विधायक चंद्रप्रकाश ने लगाया जनता दरबार, जलभराव से प्रभावित गांवों का किया दौरा
– विधायक चंद्रप्रकाश ने आर्यनगर, बालसमंद, बांडाहेड़ी, डोभी, मोडाखेड़ा, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द व चुली बागडिय़ान का किया दौरा

हिसार / मंडी आदमपुर : लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलकावासियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनी। जलभराव, टूटी सडक़ों, बिजली व पेयजल से संबंधित अधिकतर शिकायतें रही। चंद्रप्रकाश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करके इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदमपुर के विकास कार्यों के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में भी आवाज उठाई गई है।
विधायक चंद्रप्रकाश ने गांवों में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए जनता दरबार के उपरांत विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव आर्यनगर, बालसमंद, बांडाहेड़ी, डोभी, मोडाखेड़ा, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द व चुली बागडिय़ान में पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात की और भारी बारिश व ओवरफ्लो ड्रेन के कारण बर्बाद हुई फसलों का मुआयना किया। ग्रामीणों ने विधायक के सामने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि हजारों एकड़ खेत कई दिनों से जलमग्न हैं और बहुत से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पशुओं की हालत भी खराब है।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि भारी बारिश व ओवरफ्लो ड्रेन के कारण ग्रामवासी भारी विपदा झेल रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ऐसी विकट परिस्थिति में सरकार व प्रशासन को युद्ध स्तर पर सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा तुरंत प्रभाव से जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारों एकड़ में खड़ी फसलें तो बर्बाद हो ही चुकी हैं, इसके साथ ही आगामी दिनों में अन्य फसल के लिए बिजाई भी संभव नहीं है। इस परिस्थिति में महंगाई की मार झेल रहे किसान बुरी तरह निराश हैं। इसलिए सरकार को किसानों व अन्य ग्रामवासियों को तुरंत राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान के ब्योरे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल सभी प्रभावित गांवों के लिए खोले जाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा वोट बटोरने के लिए अपने आप को किसान व पिछड़ा वर्ग हितैषी होने का दावा करती है लेकिन उनके हितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। उन्होंने कहा कि ड्रेन व पानी के खालों को पक्का करने की मांग वे कई बार सरकार के समक्ष उठा चुके हैं लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए सरकार का दायित्व है कि समय रहते जलभराव की स्थिति से निपटने के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए और पीड़ितों को राहत पहुंचानी चाहिए।

: जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते विधायक चंद्रप्रकाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices