सिरसा। चरखी दादरी में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित हरियाणा स्कूल स्टेट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिरसा से
सुुखप्रीत, जन्नत, भूमिशा, समायरा और वंशिका ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वंशिका और समायरा ने अंडर-17 में कांस्य पदक और भूमिशा शर्मा ने अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीता। गोल्ड जीतने के साथ ही भूमिशा शर्मा का एसजीएफआई नैशनल चैंपियनशिप 2025-26 के लिए चयन हो गया है, जोकि जिले के लिए गर्व की बात है। सिरसा के सभी बॉक्सिंग कोच राहुल शर्मा, सतबीर कौर, सुनील, विनोद, सतीश, साहिल, संदीप, मोहित, रोबिन, कृष्ण, सतबीर कुमार, अनूप, अंकित, लवदीप, संदीप कुमार, करमवीर, परद्युमन, पवन, सुरेश, एईओ अनिल और हरबंस ने भूमिशा शर्मा को बधाई व भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बता दें कि भूमिशा शर्मा स्पोट्र्स विजन बॉक्सिंग एंड फिजिकल फिटनेस सेंटर सिरसा में प्रशिक्षण ले रही है। इससे पहले भूमिशा शर्मा एशियन चैंपियन होने के साथ-साथ अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।