13 Views
हिसार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनूसूचित जाति विभाग में प्रदेश महासचिव की संभाल रहे रतन कुमार बडगुज्जर को हिसार जिला के अनूसूचित जनजाति विभाग में हिसार जिले से ग्रामीण का चैयरमैन नियुक्त किया गया है। इसी नियुक्ति पर स्व. नरेंद्र शर्मा मेमोरियल पार्क आजाद नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने रतन बड़गुज्जर को फूलों का गुस्सा देकर उनका स्वागत किया है। सभी ने आश्वासन दिया है रतन बड़गुज्जर के साथ पूरा सहयोग करेंगे। रतन बडगुजर ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता श्री राहुल गांधी, पूर्व सीएम श्री भूपेद्र हुड्डा, सांसद श्री जयप्रकाश, सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष श्री उदयभान, प्रदेश प्रभारी श्री बीके हरिप्रसाद, अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल, प्रदेश चेयरमैन मनोज कुमार बागडी का हार्दिक आभार व्यक्त करते है। आपको बता दे कि रतन बड़गुज्जर पिछले कई वर्षों से सोलह साल से संत कबीर शिक्षा समिति के महासचिव व अध्यक्ष रह चुके है। इस मौके पर वेद प्रकाश पिछ़डा वर्ग नेता सुभाष वर्मा, धर्मपाल, रमेश कुमार चाहत, सत्यवान पानू एमसी, पार्क समिति प्रधान राजेंद्र सिंह, महावीर नागर, ओम प्रकाश, मदनलाल, साधु राम, बीरबल, हीरा लाल नंबरदार, माखनलाल बिश्नोई राजकुमार, धर्मपाल धनखड़, मास्टर बलवान, मास्टर बलबीर जागलाण, रामकिशन डाटा बलराज मलिक, सतबीर सरोहा साधु राम रंगा सतबीर सिंह, कुंदलाल, दलीप सिंह ढुल, रतन सिंह वर्मा महासिंह कापडो सतबीर सिंह सैनी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post Views: 11