अंडर-17 वर्ग में गुरमन राय व गुरशब्द ने की थी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता
सिरसा। फरीदाबाद में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित 58वीं स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 में गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के होनहारों गुरमन राय व गुरशब्द ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए डबल्स के अंडर-17 आयु वर्ग में स्टेट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। दविंद्र सिंह काहलो ने दोनों खिलाडिय़ों, कोच हरप्रीत सिंह व गुरबचन सिंह को बधाई देते हुए बताया कि फरीदाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुरदेव इंडोर स्टेडियम की ओर से अंडर-17 डबल्स में गुरमन राय व गुरशब्द सिंह ने प्रतिभागिता की और अपने शानदार खेल से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही गुरमन राय ने नैशनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कहा कि गुरदेव इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक प्रतिभागी जिला स्तर, स्टेट से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता का प्रदर्शन कर चुके हंै।
ट्रस्ट सदस्य जितेंद्र सिंह ढिल्लों व परमिंद्र सिंह संधू एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि गुरदेव इंडोर स्टेडियम में श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 6 कोर्ट बनाए गए हंै। एमबी इंटरनैशनल एस्थेटिक एंड एकेडमी की संस्थापक जसविंदर कौर संधू ने बताया कि लडक़े-लड़कियों को अलग-अलग शिफ्ट में बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यही नहीं लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा भी शुरू की हुई है, जो महिला प्रतिभागियों को घर से लाने व प्रशिक्षण के बाद उन्हें घर भी वापस छोडक़र आती है। प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच हरप्रीत सिंह, गुरबचन सिंह व श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर के पदाधिकारियों को दिया, जिनकी बदौलत उन्हें गांव में ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र सिंह कूका ने बताया कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ट्रस्ट की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हंै। जल्द ही यहां के बच्चे ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करेंगे।