16 Views
डबवाली रोड स्थित बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर, कालांवाली में नवनिर्मित क्रीडांगण ,चिड़ियाघर व बगीचे का उद्घाटन कालांवली के प्रधान महेश झोरड़ द्वारा रिबन काट कर किया गया ।इस मौके पर विभिन्न वार्डों के एम सी मंगत नागर, सिकंदर बहिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा के अनुसार विद्यालय में इस प्रकार का क्रीड़ांगण बनवाया गया है जिसमें बच्चों का शारीरिक क्षमताओं के साथ साथ मानसिक क्षमताओं का भी विकास हो सकेगा ।प्रधान महेश जोहड़ा ने विद्यालय का भ्रमण किया व अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट देखे व स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
Post Views: 14