हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान जारी है। नगर परिषद सिरसा, डबवाली, नगर पालिका कालांवाली, रानियां व ऐलनाबाद की टीमें प्रतिदिन रिहायशी इलाकों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों व पार्कों में सफाई कर रही है। इसके अलावा टीमों द्वारा आमजन को भी स्वच्छता में सहयोग के लिए जागरुक किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषदों व पालिकाओं की गाडिय़ां नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी शहर के बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थानों व पार्कों में नियमित रूप से पहुंच कर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चला रही हैं।
उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली गाडिय़ों के माध्यम से मुनादी भी लगातार करवाई जा रही है। आमजन से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और कूड़ा कर्कट इधर-उधर या खाली प्लाटों में न फेंकने की अपील की जा रही है। साथ ही दुकानदारों और फल विक्रेताओं से डस्टबिन रखने की अपील की जा रही है ताकि बाजार क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण बना रहे।
उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब प्रत्येक नागरिक इसमें भागीदार बनेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक नगर पालिका और परिषद क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
—————
समाधान शिविर में आई 26 शिकायतें, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ये समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आमजन की समस्याओं और शिकायतों को सुना और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। जिला में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 26 शिकायतें आई।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा हर संभव प्रयास कर लोगों को समय पर राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना है। शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। इनमें भूमि से संबंधित विवाद, पेंशन, बिजली व पानी की आपूर्ति, गली निर्माण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने, राशन कार्ड, पीपीपी तथा अन्य राजस्व संबंधित मामलों की शिकायतें शामिल थी।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी संजय कुमार, डीएसपी आदर्शदीप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।