Home » देश » राशन वितरण ना होने कारण कार्डधारक व डिपू होल्डर परेशान

राशन वितरण ना होने कारण कार्डधारक व डिपू होल्डर परेशान

Facebook
Twitter
WhatsApp
35 Views

कालांवाली : प्रदेश सरकार की आनलाईन सिस्टम पर आधारित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सर्वर सिस्टम समस्या कारण तहस-नहस हो चुकी है। अबतक सितम्बर माह का आधा माह बीत जाने तक भी राशन वितरण शुरू नहीं हुआ है। प्रदेशभर के बीपीएल परिवारों का राशन इस आधी-अधूरी आनलाईन वितरण व्यवस्था में अटका हुआ है। आठ वर्ष पुरानी 2-जी सर्वर क्षमता वाले खटहारे सर्वर सिस्टम के सहारे प्रदेश की लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली संचालित है जबकि आधुनिक समय में सर्वर सेवाएं 5-जी दौर में विकसित हो चुकी है। परन्तु निम्नस्तर के खटहारे सर्वर सिस्टम के सहारे राशन वितरण व्यवस्था लगभग चौपट हो चुकी है। सितम्बर माह लगभग आधा बीत जाने तक लाभार्थियों को राशन वितरण ना होने कारण कार्डधारक डिपूओं के चक्कर काट रहे है जिससे डिपूओं पर राशन का स्टाक उपलब्ध होते हुए भी सर्वर सिस्टम कारण वितरण शुरू ना होने कारण यह राशन का स्टाक डिपू होल्डरों के जी-का-जंजाल बना हुआ है क्योंकि अज्ञानतावश कार्डधारक डिपूओं पर पड़े राशन के स्टाक को देख कर राशन वितरण की मांग करता है। कई बार लड़ाई-झगड़े पर उतारू तक हो जाते हैं। यह जानकारी देते हुए आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के मिडिया प्रभारी गुरतेज सिंह सोढ़ी ने देते हुए बताया कि प्रदेशभर के डिपूओं पर खाद्यान्न व सरसों तेल का स्टाक उपलब्ध है परन्तु सर्वर सिस्टम सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया के चलते आनलाईन सिस्टम बंद है। कार्डधारक बार-बार डिपूओं के चक्कर काट रहे हैं तथा डिपू होल्डर भी राशन वितरण शुरू ना होने के चलते बेकार में बैठे स्टाक की संभाल कर रहे हैं बरसाती मौसम में स्टाक खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने बार-बार सर्वर सिस्टम समस्या को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी व खाद्य एवं पूर्ति मंत्री जी तथा विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित में मांग-पत्र व ज्ञापन सौंपे हैं जिसके चलते इसमें सुधार की संभावना है। विभाग द्वारा आठ वर्ष पुरानी व्यवस्था में सुधार करने की प्रक्रिया के तहत 16 सितम्बर को चण्डीगढ़ मुख्यालय ने नई पोस मशीनों ( बिक्री-यंत्र) के टैडर आमन्त्रित किया है। शायद आगे दो-तीन माह में सरकार इस लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार करते हुए इसे 5-जी में प्रवर्तित कर दे। इस समय राशन वितरण के सर्वर सिस्टम का बुरा हाल है जिसके चलते कार्डधारक व डिपू होल्डर परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices