सिरसा। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार के निर्देशानुसार प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता व रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज डा. जोगिन्द्र सिंह के संयोजन में भारत सरकार जारी पत्र के अनुसार सडक़ सुरक्षा मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात सुरक्षा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा करते हुए कहा कि तीव्र गति से वाहन चलाने वाले व अपनी या सामने वाले की लापरवाही के कारण लोग अक्सर सडक़ दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। देश में रोजाना कई रोड एक्सीडेंट रिपोर्ट किए जाते हैं। छोटी सी गलती जीवन को संकट में डाल देती है। सडक़ दुर्घटना का मुख्य कारण लोगों को नियमों का ज्ञान होते हुए भी उनकी पालना ना करना है तथा आपके खून की आवश्यकता देश को है इसलिए इसे सडक़ों पर नहीं बहाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में तथा समाज में जागरूकता बढ़ती है। इस निबन्ध प्रतियोगिता में पूजा ने पहला, बूटा सिंह ने दूसरा तथा यशोदा और धीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. कुलजीत कौर, प्रो. सुरेश कुमारी और प्रो. सावन कुमार ने निभाई। इसमें कुल 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।