दो आरोपी पहले ही किए जा चुके गिरफ्तार
डबवाली पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है । जिसके तहत थाना औढ़ा पुलिस ने नुहियांवाली में मादक पदार्थ का अधिक सेवन कराने से हुई मौत के मामले में वांछित तीसरे आरोपी जसविन्द्र सिंह जस्सू पुत्र दर्शन सिंह निवासी जलालआना को औढ़ा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना औढ़ा नि. ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 18.08.2025 को पीड़िता के बयान पर आरोपी द्वारा उसके पति को मादक पदार्थ का अधिक सेवन कराने पर उसकी मौत हो जाने पर थाना में आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर एएसआई सुधीर सिंह के द्वारा जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान उन्होंने आरोपियों के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों कुलवन्त सिंह उर्फ कालिया पुत्र राजेन्द्र निवासी नुहियांवाली व रोहताश उर्फ ढोलू पुत्र सोहन लाल निवासी नुहियांवाली को गिरफ्तार कर लिया था । जो इस मामले में वांछित आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ जस्सू को गिरफ्तार किया गया है । जो आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ जस्सू को अदालत में पेश किया जाएगा व पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से मामले के बारे मे जानकारी हासिल की जाएगी ।