डबवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया विशेष अभियान
पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार जिला डबवाली में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है । साथ ही दबंगो व सूदखोरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है । जो इस अभियान के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है । इस अभियान में बुलेट पटाखा,ध्वनि प्रदूषण,ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, लाइन चेंज व ड्रंकन ड्राइव के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है ।
इस अभियान के दौरान डबवाली पुलिस द्वारा मुख्य रूप से शराब पीकर ड्राइविंग के 03, ट्रिपल राइडिंग के 06, बुलेट पटाखा के 02 व लाइन चेंज के तहत 72 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
यातायात पुलिस प्रभारी डबवाली उप नि. राजकुमार ने बताया कि जो लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं और खुद सहित दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है । पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है, बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है । सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है । बिना जरूरी कागजात के वाहन चलाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों, मानकों से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने वालों, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है । उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें । शराब पीकर वाहन चलाने से बचें । अपने वाहनों पर गलत नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म या कोई भी अवैध बदलाव न क रें। ट्रैफिक पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें । डबवाली पुलिस का प्रयास है कि जिले में सुरक्षित, अनुशासित और अपराध मुक्त वातावरण बनाया जाए, जहां हर नागरिक निडर होकर अपनी दिनचर्या पूरी कर सके । इसी उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे । ऐसे में आमजन समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करें ।