लाखों रुपये की 01 किलो 200 ग्राम अफीम तस्करी मामले में दो साल से फरार चल रहे अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर को राजस्थान से किया काबू
डबवाली पुलिस नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ते हुए नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है । इसी अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने संगरिया राजस्थान से करीब लाखों रुपये की 1 किलो 200 ग्राम अफीम तस्करी मामले में डेढ़ साल से फरार अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र हंसराज निवासी वार्ड न.1 नर्सरी रोड़ टिब्बी बस अड्डा संगरिया राजस्थान के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में सीआईए स्टाफ डबवाली प्रभारी उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 06.08.2023 को सीआईए स्टाफ कालांवाली ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक राजस्थान हरियाणा सीमा गांव चौटाला पर नाकाबंदी के दौरान एक अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर आरोपी उज्ज्वल पुत्र गोपीराम छिम्पा निवासी वार्ड न. 1 संगरिया राजस्थान को 01 किलो 200 ग्राम अफीम सहित काबू कर जेल भेजा था । जो पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह यह अफीम विक्रम उर्फ विक्की निवासी संगरिया से खरीद कर लाया था । जिस पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम अपने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी विक्रम उर्फ विक्की को संगरिया राजस्थान से काबू कर लिया । आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा । जो रिमांड अवधि के दौरान इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।