Home » देश » जीएसटी परिषद द्वारा लिया गया निर्णय ऐतिहासिक और दूरगामी: रामराजी शर्मा

जीएसटी परिषद द्वारा लिया गया निर्णय ऐतिहासिक और दूरगामी: रामराजी शर्मा

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views

सिरसा। भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रामराजी शर्मा ने एक प्रेस बयान में जीएसटी परिषद द्वारा जीटएसटी दरें कम करने को लेकर लिया गया हालिया निर्णय को ऐतिहासिक व दूरगामी बताया है। इसके लिए उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा देश की आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। रामराजी शर्मा ने कहा कि हाल ही में जीएसटी परिषद ने महंगाई पर नियंत्रण करने और आम आदमी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की जीएसटी स्लैब को समाप्त कर अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से न केवल बाजार में स्थिरता आएगी, बल्कि लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अब रोटी, कपड़ा, जूते-चप्पल, दवाइयां, बीमा, मेडिकल उपकरण, घरेलू सामान, कार, एसी, फ्रिज, पंखा, बैड, दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी। शिक्षा व पेपर सामग्री पर 0 प्रतिशत स्लैब कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। शर्मा ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां के किसानों को उर्वरक, कीटनाशक, ट्रैक्टर के पुर्जे टायर और आवश्यक कृषि उपकरणों पर लगने वाले टैक्स में राहत मिलेगी। इससे खेती की लागत कम होगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इसी प्रकार व्यापारी और छोटे उद्योगपति अब सस्ते दामों पर वस्तुएं बेच पाएंगे, जिससे व्यापार में तेजी आएगी।

आम नागरिकों को कपड़े, जूते, दूध, स्वास्थ्य सेवाएं और घरेलू वस्तुएं सस्ती मिलने से जीवन स्तर और अधिक सरल होगा। शर्मा ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। जब पूरी दुनिया महंगाई की समस्या से जूझ रही है। ऐसे समय में भारत सरकार का यह कदम न केवल जनता को राहत देगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का भी काम करेगा। इससे व्यापार और उद्योग जगत को भी बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी में किए गए इन सुधारों से लगभग 48000 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा, जिसका लाभ सीधे आम उपभोक्ता को होगा। यह कदम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की संकल्पना को साकार करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम जनता की जीवनशैली को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices