Home » देश » हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने का माध्यम है हिंदी : डॉ.ठकराल

हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने का माध्यम है हिंदी : डॉ.ठकराल

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views
खैरपुर स्कूल हुआ जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का सफल आयोजन
जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, डिंग, सिरसा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया के निर्देशानुसार, डाइट, विषय विशेषज्ञ डॉ.मनोज पुरी की अध्यक्षता एवं विषय विशेषज्ञ डॉ.नरेश नरूला एवं डॉ.चंद्र प्रकाश शर्मा की देखरेख में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर, सिरसा में जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए डाइट,प्लानिंग एंड मैनेजमेंट विंग के अध्यक्ष डॉ.राजेश खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न खंडों से आए विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पारितोषिक वितरण समारोह में सिरसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर क्लस्टर मुखिया एवं प्राचार्य देवेंद्र मालिक ने बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य कार्यक्रम में शिरकत की।
हिंदी पखवाड़ा संयोजक, एवं डाइट, सिरसा के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सोमप्रकाश ठकराल ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का सशक्त माध्यम है। आज वैश्वीकरण के दौर में हिंदी भाषा का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि यह न केवल साहित्य और पत्रकारिता का आधार है, बल्कि विज्ञान, तकनीक और डिजिटल माध्यमों में भी अपना योगदान दे रही है। तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ डॉ.राकेश मोहन की अगुवाई में निर्णायक मंडल द्वारा भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न कक्षा वर्गों में क्रमशः मान्यता, ममता एवं तमन्ना ने प्रथम, मंगत, नीलम स्नेहा ने द्वितीय एवं गुरसिमरन, सोनाक्षी और स्नेहदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। दृश्य घटना वर्णन में काव्य एवं हरप्रीत ने प्रथम स्थान, पायल एवं निकिता ने द्वितीय स्थान और स्वरित एवं कमलप्रीत ने क्रमश तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कहानी लेखन ने स्नेहा, बंदना रानी एवं हिमांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन में हर्षिता, चंचल एवं गगनदीप प्रथम, सपना अरुण एवं उर्मिला द्वितीय और हंसिका, निकिता एवं ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। चित्र देखकर कहानी लिखना में अमृत कौर एवं पूनम प्रथम, मनकीरत एवं चरणजीत द्वितीय और संस्कार एवं नियोहि तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में सरिता, स्नेहा एवं खुशपिंदर कौर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में चमनप्रीत कौर, सिमरन एवं स्नेह प्रथम, अनमोल स्नेहा वर्मा द्वितीय और खुशी, संतोष एवं विमल तृतीय स्थान पर रहे। चित्र देखकर कहानी लेखन में हरमंदीप कौर एवं लीजा प्रथम, मनीषा एवं संध्या द्वितीय और हिमांशी और दीपाली तृतीय स्थान पर रहे। आधी कविता पूरा करना लेखन में योगिता, हैप्पी एवं माही ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में महक शगुन एवं अंकित ने प्रथम, प्रीत रेनू एवं गगनदीप ने द्वितीय और नूर संध्या एवं दिलप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात प्राचार्य देवेंद्र मालिक द्वारा विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्राचार्य नीरज पाहुजा, विषय विशेषज्ञ डॉ. सतपाल माचरा, दलीप गोदारा, संदीप कुमार, डॉ. राकेश मोहन, डॉ.सूरज दुग्गल, डॉ.पवन कनोजिया, प्रवक्ता दलबीर घोटड़, डॉ. सुमनलता, सरोज मालिक, सीमा कामरा, सुमन जांगिड़, पवन कुमार, भानुप्रिया एवं सुरेश कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। पंजीकरण समिति में पीआरटी उमेद सिंह एवं लिपिक सुनील कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में डाइट विषय विशेषज्ञ एवम् आयोजन सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices